न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर : जिला बिलासपुर की स्पेशल पुलिस टीम ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मुख्य सप्लायरों को धर दबोचा है। घटना जबली की है, जहां गश्त के दौरान पुलिस टीम की नजर जेल के बाहर खड़ी एक गाड़ी पर पड़ी। इसमें दो लोग बैठे थे।
दोनों पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर एक लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें 5.49 ग्राम चिट्टा पाया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशा तस्करों पर लगाम कसी जा सकेगी।