न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। बरमाणा थाना के तहत एसीसी कॉलोनी में चोरों ने चार कंपनी आवासों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और सोने- चांदी के गहने चुरा लिए हैं। इस घटना का खुलासा सरोज पांडे के घर लौटने पर हुआ, जो एसीसी डीएवी स्कूल बरमाणा में अध्यापिका हैं।
उनके घर से चोरों ने 1.10 लाख रुपए कैश, दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की पायल की जोड़ी चुरा ली। वहीं दूसरे घर से चोरों ने 5,000 कैश और दो चांदी के कड़े चुरा लिए।
अन्य दो आवासों में चोरी हुए सामान का पता अभी नहीं लग पाया है क्योंकि वहां के निवासी बाहर थे और उन्हें सूचित कर दिया गया है।
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने में सफल होगी। पुलिस बरमाणा और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।