न्यूज अपडेट्स
शिमला। राजधानी शिमला में एसपी कार्यालय के रीडर को रिश्वत के आरोप में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसपी ऑफिस शिमला में डीएसपी विजय रघुवंशी के ऑफिस में रीडर के पद पर कार्यरत संदीप कुमार ने एक व्यक्ति से एससी/एसटी एक्ट के मामले को रफा-दफा करने की एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने रीडर के खिलाफ न्यू शिमला थाना में रिश्वत की मांग करने की शिकायत दी।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद संदीप कुमार को एसपी आफिस के रीडर पद से हटाकर पुलिस लाइन कैथू में तैनात किया था। वर्तमान में वह पुलिस लाइन कैथू में तैनात था, जिसे अब विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है।