न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर महिला थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने शिकायत में बताया कि 16 अगस्त को स्कूल में शिक्षक ने उससे छेड़छाड़ करने की घटना को अंजाम दिया था। उसने इस बारे अपने परिजनों को घर जाकर बताया, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन कमेटी के पास भी यह मामला पहुंच गया। छात्रा के परिजनों के साथ गांववासी स्कूल में पहुंचे और आरोपी शिक्षक की खूब धुनाई की।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम स्कूल में पहुंची। आरोपी शिक्षक की उम्र 55 साल के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है। अभी तक आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
इसके बारे में एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत पर बीएनएस 354 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।