न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) राजेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक परिवहन, हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण बिलासपुर की बैठक 18 सितंबर को होना प्रस्तावित है।
बैठक में वाहनों, रूट परमिटों से सम्बधिंत आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम, निजी बस मालिक रूट परमिटों के क्षेत्र में बढोतरी या परिवर्तन,सीटिंग क्षमता में परिवर्तन किए जाने हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए दिनांक 27 अगस्त से 07 सितंबर तक आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने कहा कि स्कूल बस परमिट और इलेक्ट्रिक रिक्शा के नए परमिट प्राप्त करने वाले आवेदक भी इस अवधि के भीतर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।
सभी आवेदक दिनांक 18 सितंबर 2024 की बैठक में प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त या अधूरे आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।