बिलासपुर : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक प्रस्तावित, रूट परमिटों के आवेदनों पर होगा विचार: राजेश कौशल

Anil Kashyap
0
Bilaspur: Regional Transport Authority meeting proposed, applications for route permits will be considered: Rajesh Kaushal
राजेश कौशल - आरटीओ बिलासपुर

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) राजेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक परिवहन, हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण बिलासपुर की बैठक 18 सितंबर को होना प्रस्तावित है।  

बैठक में वाहनों, रूट परमिटों से सम्बधिंत आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम, निजी बस मालिक रूट परमिटों के क्षेत्र में बढोतरी या परिवर्तन,सीटिंग क्षमता में परिवर्तन किए जाने हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए दिनांक 27 अगस्त से 07 सितंबर तक आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें । 

उन्होंने कहा कि स्कूल बस परमिट और इलेक्ट्रिक रिक्शा के नए परमिट प्राप्त करने वाले आवेदक भी इस अवधि के भीतर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। 

सभी आवेदक दिनांक 18 सितंबर 2024 की बैठक में प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त या अधूरे आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top