न्यूज अपडेट्स
मंडी। गोहर पुलिस ने शनिवार सुबह चैलचौक के समीप चौगान के बहली में एक जीप में बिना परमिट की 122 पेटी देशी, अंग्रेजी और बीयर की बरामद की है, जबकि गाड़ी चालक गायब था।। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोहर पुलिस चैलचौक के समीप गश्त पर गई थी। इस दौरान चौगान के पास टावर के समीप जंगल की तरफ जीप खड़ी दिखाई दी तो पुलिस ने जीप की तलाशी ली। इस दौरान जीप में देशी ज अंग्रेजी और बियर की 122 पेटी बरामद हुई। जीप में चाबी लगी हुई थी और चालक मौका पर से पहले ही फरार हो गया था।
पुलिस ने जीप में अंकित नंबर पर जब कॉल की तो संजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने यह जीप रामपुर में महेंद्रा एजेंसी को बेच दी है। वहां से आगे जीप कहां बिकी उसको इसकी जानकारी नहीं।
इसके उपरांत पुलिस ने अवैध शराब से लदी जीप को कब्जे में लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय देवराज ने बताया कि पुलिस फरार जीप चालक का सुराग पता लगा रही है।