न्यूज अपडेट्स
सरकाघाट। काम से घर लौट रहे वार्ड सदस्य की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा जाहू-कलखर सुपर हाई-वे पर तमलेहड़ (Tamlehad on Jahu-Kalkhar Super Highway) के पास पेश आया।
यहां एक मोड़ एचआरटीसी की सरकाघाट (HRTC bus Sarkaghat) जा रही बस और बाइक पर सवार होकर आ रहे वार्ड सदस्य की बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक सवार की पहचान गुम्हू पंचायत के मझवाण वार्ड के वार्ड पंच पवन कुमार (42) पुत्र नंद लाल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरी पंचायत व गांव में लोग सकते में आ गए। वार्ड सदस्य अपने पीछे तीन बेटे, पत्नी और माता-पिता छोड़ गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस मंडी से सरकाघाट जा रही थी, जबकि पवन अपनी बाइक पर जाहू से घर की तरफ आ रहा था। तमलेड़ गांव के पास एक मोड़ पर बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पवन में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। DSP ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।