न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। पुलिस ने दो जगह से 58.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एक मामले में युवती समेत चार युवक और दूसरे मामले में कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वेटरनरी चौक पर पकड़े चार आरोपियों से इलेक्ट्रिक वजन मशीन, चार अधजले नोट और 24,500 रुपये नकद भी बरामद हुए।
एएसपी शिव चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सिटी पुलिस ने बुधवार सुबह शहर के वेटरनरी चौक के पास पुराने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर कार की तलाशी ली। कार से 30.52 ग्राम चिट्टा, चार अधजले 10 रुपये के नोट, एक इलेक्ट्रिक मशीन और 24,500 रुपये नकद बरामद हुए। इस मामले में युवती समेत चार आरोपी पकड़े हैं।
उन्होंने बताया कि यह आरोपी हरियाणा के पिंजौर से चिट्टा ला रहे थे। दूसरे मामले में सदर पुलिस ने बुधवार सुबह किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी भराड़ी में नाकाबंदी कर कार की तलाशी ली।
इस दौरान कार से 28.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। यह आरोपी पंजाब की ओर कार में आ रहा था। एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि दोनों मामलों में जांच जारी है।