न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। घुमारवीं उपमंडल की पंचायत हरलोग के गांव पालटी की कंचन शर्मा सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनी है।
कंचन शर्मा पत्नी सुदेश चंदेल की प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलेहली से हुई और जीएनएम और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अमर प्रोफेशनल नर्सिंग कॉलेज मोहाली से की हैं।
कंचन के पिता शिमला में सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं और माता ग्रहणी हैं तथा पति मार्केटिंग हैड है। कंचन ने शादी के बाद भी तैयारी शुरू की तथा सेना में लेफ्टीनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनकर उपलब्धि हासिल की है। वह मुंबई में अपनी सेवाएं देंगी।
कंचन अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता पति और सास ससुर को देते हैं। उन्होंने बताया इस सफर में उनके पति का पूरा योगदान रहा है।