न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दोहरी राजनीति नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कल विधानसभा में बिलासपुर में हुई तथा कथित घटना का जिक्र जयराम ठाकुर ने किया और उस पर चर्चा करना चाहते थे। लेकिन जिस समय कंगना रनौत के बयान पर चर्चा मांगी गई तो उनका कहना था कि कंगना यहां उपस्थित नहीं है। उसकी बात नहीं की जा सकती।
ठाकुर ने कहा कि जब बिलासपुर की तथाकथित घटना के बारे में चर्चा मांगी गई तो क्या वहां वह उपस्थित थे। लेकिन इस तरह की दोहरी राजनीति करना भाजपा का एजेंडा बन चुका है। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि पिछले दिनों बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा तथा सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने एक रैली की और कहा कि बिलासपुर में कानून व्यवस्था उचित नहीं चल रही और चिट्टे का काम बढ़ रहा है।
उन्होंने भाजपा के प्रवक्ता रणधीर शर्मा से प्रश्न किया कि उनके चुनाव क्षेत्र में दो बुजुर्गों का मर्डर हुआ गरामोड़ा में हत्या की गई क्या उसे समय भी इन भाजपा नेताओं ने रैलियां की थी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय कांग्रेस के नेता रामलाल ठाकुर के साथ बदतमीजी करने वाले कौन थे। इसका जवाब भी रणधीर शर्मा को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को जो हमला उन पर हुआ था वह इन भाजपा नेताओं की शह पर हुआ था ।
उन्होंने मांग की इस सारे मामले में इन सभी नेताओं तथा पुलिस के अधिकारियों की कॉल डिटेल खंगाली जाए और इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा करवाई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार को लिखे कि एनडीपीएस से हटकर चिट्टे के लिए अलग से कानून बनाया जाना चाहिए और इसमें मृत्युदंड तक का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सारे मामले को लेकर वह विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने को तैयार हैं और शीघ्र इस तिथि की घोषणा कर देंगे।