न्यूज अपडेट्स
हिमाचल के एक बैंक में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। सिरमौर के नौहराधार में को-ऑपरेटिव बैंक में करोड़ों रुपए का गबन हुआ है। बैंक के कर्मचारी ने ही इस जालसाजी को अंजाम दिया है।
हैरान करने वाली बात यह है कि बैंक कर्मचारी ने ग्राहकों के लाखों रुपए की एफडी ही चट कर दी और जैसे ही ग्राहकों को इस बारे में पता चला तो, उन्होंने बैंक के बाहर हंगामा कर दिया। नौहराधार बैंक में ग्राहकों की भीड़ जमा देख सभी हैरान हो गए।
जिला शाखा प्रबंधक ने मीडिया को बताया कि अभी तक निरीक्षण में करीब चार करोड़ रुपए के गबन की बात सामने आई है। निरीक्षण जारी है राशि की सीमा ज्यादा जा सकती है। बहराल, यह राशि संभवता काफी ज्यादा जाने की उम्मीद है।