न्यूज अपडेट्स
रिकांगपिओ में आठ अगस्त की देर शाम मारपीट के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रिकांगपिओ थाना में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार जलशक्ति विभाग कल्पा में कार्यरत नेपाल के संगवीर ने थाने में दर्ज करवाई एफआईआर में बयान दिया है कि कल्पा पुलिस चौकी में तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवान ने आठ अगस्त को तेंलगी निवासी किशोर कुमार पर हेलमेट से कई बार हमला किया, जिससे चोटें लगने पर मौत होने की शंका जताई है। व्यक्ति की मौत मारपीट के दो दिन बाद 10 अगस्त को घर में हुई। वहीं, परिजनों ने पुलिस और होमगार्ड कर्मी की मारपीट से हत्या होने का आरोप लगाया है।
संगवीर ने बताया कि आठ अगस्त को शाम सात बजे मृतक किशोर कुमार के साथ वह अपने क्वार्टर के आंगन में बैठा था और थोड़ी शराब पी ली थी। इस दौरान दो पुलिस वाले और एक होमगार्ड वहां आए और किशोर कुमार को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
इस दौरान उन्होंने हेलमेट से उसके सिर पर वार किया था। उसके बाद घायल किशोर को रिकांगपिओ अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार करने के बाद किशोर अपने घर पहुंचा और दो दिन के बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने पुलिस और होमगार्ड के जवान पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से जांच में जुटी गई है।