न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में एक 27 वर्षीय महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है जिनमें एक बेटी और दो बेटे हैं। महिला और बच्चे सभी स्वस्थ हैं । बच्चों का वजन कम होने से उन्हें फिलहाल अगले 10 दिनों तक अस्पताल की निगरानी में रखा गया है जिसके बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। तीनों बच्चों का वजन डेढ़ किलो से दो किलो के बीच में है। महिला बिलासपुर जिला के ही कोठीपुरा गांव की रहने वाली है।
अस्पताल में कार्यरत गायनी विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपम शर्मा ने इन बच्चों की डिलीवरी ऑपरेशन के द्वारा की है। डॉक्टर अनुपम शर्मा ने बताया कि यह केस शुरू से ही उनके पास रहा है और इस महिला को स्वास्थ्य सम्बंधी सभी आवश्यक निर्देश समय समय पर दिए जाते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि महिला की पहली प्रेग्नेंसी थी और निर्धारित समय पर ही यह डिलीवरी हुई है और 9 अगस्त को सुबह के समय यह डिलेवरी करवाई गई है।
डॉक्टर अनुपम शर्मा ने बताया कि एक नॉर्मल बच्चे का वजन अड़ाई किलो तक होता है और यह एक साथ जन्मे तीनों बच्चे अंडर वेट होने से इनकी स्वास्थ्य सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में इस तरह का यह दूसरा केस सामने आया है। उन्होंने अपनी ओर से इस परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।