CM सुक्खू को जान से मारने की धमकी, पर्सनल नंबर पर आया कॉल, शिकायत दर्ज

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश कालिया को व प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मार देने की धमकी मिली है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस स्टेशन अंब में शिकायत दर्ज करवाई है।

राकेश कालिया ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें स्वतन्त्रता दिवस पर प्रदेश में बम विस्फोट इत्यादि की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह समय 10 बजकर 04 मिनट पर उन्हें उनके पर्सनल नंबर 9816099946 पर +447537171504 से एक धमकी भरी काल आई, जिसने अपने आप को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताया।

उसने कहा कि तुने व तेरे मुख्यमन्त्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु ने हमारे खालिस्थान के इलाके देहरा के डोगरा मैदान में 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस मनाया या तिरंगा झण्डा फहराया तो वहां पर मौजूद सभी लोगो को बम से उड़ा देगें। यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के खिलाफ युद्ध का आगाज है। तुम और तुम्हारा मुख्यमन्त्री इस बात को समझ ले।

कालिया ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस संस्था काफी समय से देश एवं देश की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस ने विधायक राकेश कालिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top