न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। आईपीएस अधिकारी संदीप धवल (IPS Sandeep Dhawal) को बिलासपुर का नया एसपी लगाया गया है। उनकी नियुक्ति को लेकर शासन की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी हुई है।
संदीप धवल इससे पहले टीटी एंड आर में एआईजी पदस्थ थे। वह 2016 बैच के आईपीएस हैं। उन्हें पहली बार जिले के एसपी की कमान मिली है।
संदीप धवल बिलासपुर के एसपी रहे विवेक चहल की जगह लेंगे। विवेक चहल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (central deputation) पर जा रहे हैं। एसपी बिलासपुर के तौर पर विवेक चहल का कार्यकाल 5 माह तक रहा।
नए एसपी बनाए गए संदीप धवल एसपी साइबर क्राइम (cyber crime) भी रहे हैं। इस दौरान उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मान से भी नवाजा गया था। इंडियन टैक्नोमैक कंपनी (Indian Technomac Company) के बहुचर्चित 6 हजार करोड़ के घोटाले की जांच के लिए संदीप धवल को यह सम्मान मिला है।