न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। मेन-मार्केट स्थित पूर्णम मॉल के शौचालय में एक युवक का शव मिला है। शंका जताई जा रही है कि युवक की मौत चिट्टे की ओवर डोज से हुई है। जानकारी के अनुसार टाॅयलेट शीट पर सीरिंज भी मिली है। पूर्णम मॉल के शौचालय में युवक को मृत पाकर किसी व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान बिनीत पुत्र बलदेव कुमार निवासी गांव बदसौर डाकघर बिलासपुर तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। प्रारम्भिक जांच के दौरान पता चला है कि यह युवक बिलासपुर में आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था।
एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि बिनीत की मृत्यु के कारणों की पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है और जांच जारी है।