न्यूज अपडेट्स
सुंदरनगर : बीएसएल पुलिस थाना के तहत कंट्रोल गेट के समीप ट्रक की चपेट में आने से पूर्व विधायक के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 74 वर्षीय अभिमन्यु सिंह पुत्र नक्कबीनु राम गांव हडेटी वार्ड नंबर 10 तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक के पिता नक्कबीनु राम 60 के दशक में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और भाई राजेंद्र चांगर वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। मृतक के एक बेटे का कुछ वर्ष पहले निधन हो चुका है और दूसरा बेटा शिक्षा विभाग में कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना से रिटायर फौजी वीरवार सुबह घर से हर रोज की तरह सैर करने के लिए निकला था, लेकिन जैसे ही वह कंट्रोल गेट के समीप हडेटी की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौका पर ट्रक छोड़ फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की असली वजह क्या रही, इसको लेकर पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को भी खंगाल रही है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।