न्यूज अपडेट्स
गोंडा। यूपी के गोंडा से बड़ी खबर आ रही है. यहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. ट्रेन के 10 से 11 डिब्बे पटरी उतर गए हैं. यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस झलाही स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस ट्रेन हादसे में अभी तक दो यात्रियों की मौत हुई है. रेलवे की ओर से मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. रेलवे की ओर से मेडिकल वैन भी मौके पर भेजी गई है. हादसे के बाद वहां मंजर काफी भयावह था, क्योंकि डिब्बे बुरी तरह जहां-तहां बिखरे हुए पड़े थे. रेलवे की ओर से बताया गया है कि दोपहर करीब 2.37 बजे यह हादसा हुआ. ट्रेन के पांच से छह कोच पटरी से उतरे. अभी इस रूट की दोनों लाइनें बंद पड़ी हुई हैं.
हालांकि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, इस बारे में अभी रेलवे और प्रशासन की ओर कोई जानकारी नहींं दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत सामग्री के साथ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं. राहत कार्य तेजी से जारी है. पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. आसपास के जिलों से भी राहत टीमें मौके पर पहुंच रही है.
हालांकि ट्रेन हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. रेलवे की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
इस हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8957409292, 8957400965 जारी किए गए हैं. इसके साथ ही इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में ये हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
मरियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
इस घटना के बाद ट्रेन में सवार एक यात्री की ओर से जारी वीडियो में कहा गया कि ‘मैं बाल बाल बच गया. घबराइयेगा नहीं, मैं सही सलामत हूं’.