न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर: जिला बिलासपुर में बुधवार को नकली सीबीआई (CBI) ऑफिसर पकड़ा गया, जोकि काफी समय से आती जाती गाड़ियों की चैकिंग करता रहा। गाड़ी नंबर HP24C4309 गाड़ी में सवार उक्त व्यक्ति गाड़ी में लाल बत्ती लगाकर स्वयं को सीबीआई ऑफिसर बता रहा था।
मामला जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वायरल हुआ उसके बाद जिला पुलिस हरकत में आई और खारसी थाना के इंचार्ज को संपर्क किया और पुलिस ने आरोपी नकली सीबीआई (Fake CBI) मनोज निवासी गांव द्रोबड को धर दबोचा।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही।