न्यूज अपडेट्स
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली शगुन योजना का पैसा भी रोक दिया है। बजट होने के बावजूद सरकार द्वारा बेटियों की शादी पर पैसे नहीं दिया गए, जिससे बजट लैप्स हो गया। जबकि हर जिले में सैकड़ों की संख्या में आवेदन लंबित पड़े हैं। लोग भटक रहे हैं। जो धनराशि शादी के समय मिलनी चाहिए थी, वह सालभर से अटकी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि शगुन जैसी योजना होने के बाद भी बेटियों की शादी में सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।
जयराम ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ने चुनाव के दौरान महिलाओं को सुख-सम्मान निधि देने के नाम पर ठगा और दूसरी तरफ शगुन जैसी महत्वाकांक्षी योजना को बंद करने का काम कर रही है।