न्यूज अपडेट्स
शिमला : आईजीएमसी अस्पताल में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है और अस्पताल सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं। यही नहीं, यहां सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि वह किस बात की सुरक्षा कर रहे हैं।
आईजीएमसी में एक महिला का बैग चोरी होने की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति एक महिला का बैग लेकर आया और भीतर कक्ष जाकर उसने बैग में से पैसे निकाले और बाद में बैग को वहीं फेंककर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला शख्स आईजीएमसी का ही पूर्व सुरक्षा कर्मी है, जिसे कोविड के दौरान निकाल लिया था, लेकिन अब चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। यह वीडियो तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
इससे पहले मई माह में कुमारसैन से अपने उपचार करवाने के लिए पाई-पाई जोड़कर आईजीएमसी शिमला आई एक 65 वर्षीय महिला का यहां शातिरों ने 13 हजार नकदी वाला पर्स उड़ा लिया, जिसमें पैसों के अलावा उसके अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे। बाकायदा लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में महिला ने प्राथमिकी भी दर्ज करवाई और पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की थी।