न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर : किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला देर रात गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास पेश आया, जहां टमाटर से भरे एक कैंटर ने पिकअप सहित टोल प्लाजा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप और टैंपो कंटेनर टोल प्लाजा के बॉक्स को तोड़ते हुए आगे जा पलट गई। इस हादसे में कैंटर व पिकअप चालक सहित टोल प्लाजा के बॉक्स में टोल काटने बैठे कर्मचारी घायल हो गए।
अन्य वाहन चालकों ने पिकअप व कैंटर चालक को बाहर निकाला और सभी घायलों को किरतपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर का यह कैंटर सुंदरनगर से टमाटर लोड करके गुजरात जा रहा था कि गरामौडा टोल प्लाजा पर चालक ने इससे नियंत्रण खो दिया।
बेकाबू कैंटर पहले टोल बूथ से जा टकराया और उसके बाद कैंटर ने अपने से आगे चल रही टमाटर से ही लोड राजस्थान नंबर की पिकअप को भी टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहन सड़क पर पलट गए तथा और सड़क पर टमाटर ही टमाटर बिखर गए। बताया जा रहा है कि यह घटना टैंपो कंटेनर की ब्रेक फेल होने के कारण हुई है।