चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे फिर हो सकता है बंद, पंडोह डैम के पास धंसी सड़क

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी : पंडोह डैम के पास लगभग 40 करोड़ की लागत से विशालकाय डंगा लगाकर करीब आठ महीने बाद बहाल हुए चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। डंगा लगाकर तैयार किया गया नेशनल हाईवे एक बार फिर से धंसने की कगार पर आ गया है। यहां हाईवे पर दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं। जोकि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। बीती रात हुई भारी बारिश के कारण आज सुबह यह भयावह मंजर देखने को मिला। हालांकि अभी यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जहां-जहां दरारें आई हैं, वहां स्थानीय लोगों ने पत्थर रखकर खतरे के संकेत चिह्नित कर दिए हैं। ताकि लोग यहां से सावधानीपूर्वक गुजर सके।

पिछली बरसात ढह गया था डंगा, आठ महीने बाद हुआ था बहाल: बता दें कि पंडोह डैम के पास बीती बरसात में यह हाईवे पूरी तरह से जमींदोज हो गया था। जिसे बहाल करने में करीब आठ महीनों का लंबा समय लग गया था। इस दौरान ट्रैफिक पंडोह डैम के पास से एक अन्य वैकल्पिक मार्ग से गुजारा गया। यदि यहां पर यह सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो दोबारा से इसी सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ सकता है।

गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल क्या होगी जांच: बरसात की पहली बारिश में ही इतने विशालकाय डंगे के धंसने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। निर्माण कार्य और डंगे की गुणवत्ता पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि इसकी जांच करवाई जाएगी या नहीं?

कैंची मोड़ के पास भूस्खलन, जद में आया ट्रक: एनएच पर कैंची मोड़ के पास भूस्खलन हो गया। इसकी जद में एक ट्रक आ गया है। यह ट्रक खराब होने के चलते यहां खड़ा किया गया था। मलबे की चपेट में आने से ट्रक को नुकसान पहुंचा है।

उधर, सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। मलबे के कारण  बाइक और कार दब गई और एक घर को भी नुकसान पहुंचा है। नाले के साथ लगते कुछ अन्य घरों पर भी खतरा मंडराया हुआ है। लोग खुद ही मलबा हटाने में जुटे हैं

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top