न्यूज अपडेट्स
हिमाचल प्रदेश के कालाअंब थाना के लापता मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीरवार को एक तरफ मुख्य आरक्षी के गांव वालों ने प्रशासन की सख्त कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा तो दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर घेराबंदी की है।
सैनी की पत्नी सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा की घेराबंदी की। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने सिरमौर एसपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
पांवटा साहिब की नवादा पंचायत की प्रधान मेहराज खातून ने सख्त लहजे में कहा, यदि हमारा जसवीर भाई सुरक्षित नहीं लौटा तो वो पंचायत प्रधान की हैसियत से कह रही हैं कि एसएसपी सिरमौर को दफ्तर से घसीट कर बाहर निकाला जाएगा। दो टूक शब्दों में ये भी कहा.... हमें हर हाल में जसवीर भाई सुरक्षित वापस चाहिए, अन्यथा आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते आंदोलन किस स्तर पर होगा।
महिलाओं ने सीधे-सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन मीणा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एसपी साहब ने तो परिवार वालों को लापता होने की सूचना देना तक मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जसवीर मंगलवार रात 10:41 बजे से लापता है। गांव के सैंकड़ों लोग वीरवार तड़के साढ़े 3 बजे तक पुलिस थाना में बैठे रहे, लेकिन एसपी ने मिलना तक ठीक नहीं समझा।