Cyber Crime: ऑनलाइन ट्रेडिंग में फंसाकर प्रदेश के लोगों से 4 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। साइबर ठगों ने अब लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने के अपनाए जा रहे पैंतरे के तहत हिमाचल के लोगों से 4 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी हो चुकी है। यह सिर्फ एक माह के अंदर ही हुआ है, जहां साइबर ठगों ने अत्यधिक लाभ का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करवाया है। दिन-प्रतिदिन देश व प्रदेश में साइबर अपराध के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। 

हिमाचल में साइबर के तीनों रेंज थानों में 4 करोड़ से ज्यादा की वित्तीय धोखाधड़ी हुई है। सबसे पहले साइबर अपराधी पीड़ित का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया से हासिल करके उनसे संपर्क करते हैं और फोन के माध्यम से पीड़ित को अपने व्यवसाय और उसके फायदों के बारे में अवगत करवाते हैं। 

उसके बाद पीड़ित को किसी टैलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करते हैं और जाली कागजात दिखाकर भरोसा देते हैं, ताकि पीड़ित पूरी तरह से विश्वस्त हो जाए। शुरूआत 5-10 हजार रुपए के निवेश से की जाती है और उस निवेश पर अगले एक-दो दिनों में अच्छा लाभ दिखता है और फिर से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित होते हैं, जहां पर उनके साथ ठगी होती है।  

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने कहा कि ऐसे किसी भी झांसे व प्रलोभन में न आएं और जब भी ऐसा कोई लोभ व मोह दिखाकर पैसा निवेश करने के लिए लोगों को कहा जाता है तो पहले सही ढंग से जांच-पड़ताल कर लें। किसी भी अपरिचित और अवांछित एप को डाऊनलोड न करें और ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के माध्यम से कोई भी निवेश न करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top