न्यूज अपडेट्स
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सरकार के अस्थिर होने के आरोपों पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के सरकार गिराने का मॉडल हिमाचल में फेल हुआ है और प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में इन्हें सबक सिखा दिया है। अब सरकार पूरी तरफ से स्थिर है। कांग्रेस के पास 38 विधायक हैं।
जयराम बताएं कि उनके पास क्या आंकड़ा है, जो सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। अब तीन उपचुनाव हो रहे हैं। चौहान ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायक बताएं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। चुनावों में इन्हें लोगों को इसके बारे में बताना होगा।
चौहान ने कहा सीपीएस की नियुक्तियां एक्ट के मुताबिक हुई हैं। सरकार ने नियमों के तहत उनकी नियुक्तियां की है और इसमें कोई बड़ा फैसला आने वाला नहीं है।