न्यूज अपडेट्स
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सीपीएस की नियुक्ति का मामला हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। जल्द फैसला आएगा।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बयानबाजी कर रहे हैं सीपीएस को हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह बयान कोर्ट की अवमानना है। कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए । सुक्खू ने पूछा कि जयराम ठाकुर कैसे पता कि कोर्ट क्या फैसला सुनाने वाला है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा के विधायकों ने अध्यक्ष की कुर्सी का अपमान किया। वहां पर रखे कागजों को फाड़ा व फेंका। इसकी शिकायत कांग्रेस विधायको ने विधानसभा अध्यक्ष को दी, विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर इन विधायकों को नोटिस जारी किया है।
इस पर फैसला आना बाकी है। उन्होंने कहा कि इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि यह विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट में मामला लंबित है।