न्यूज अपडेट्स
मंडी। (अनिल) हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के नेरचौक में दिल्ली से मनाली जा रही निजी वोल्वो बस और कार की भयानक टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 6 बजे नागचला फोरलेन चौक (नेरचौक) में हुआ है। हादसा इतना भयानक था की कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
आपको बता दें नागचला फोरलेन चौक में आए दिन हादसे हो रहे है इन हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे है। सूत्रों के अनुसार इस फोरलेन चौक का कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जाना है और अभी तक इस मामले में भूमि अधिग्रहण भी होना है लेकिन मंडी प्रशासन इसमें कोई रुचि नहीं दिखा रहा है लगातार इस कार्य में देरी की जा रही है। जिस कारण कहीं न कहीं लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
सूत्र बताते है की NHAI की तरफ से मंडी प्रशासन को भूमि अधिग्रहण के लिए पत्र बहुत समय पहले भेजा गया है लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण यह संभव नहीं हो पाया है।