हिमाचल प्रदेश में 1 जून को होगा मतदान, वेतन सहित छुट्टी घोषित, अवहेलना पर होगी कार्रवाई

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कल चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और सभी की चुनावी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए चुनाव आयोग ने 1 जून को वेतन समेत छुट्टी घोषित कर दी है।

वेतन के साथ मिलेगी छुट्टी: बता दें कि कल मतदान के लिए सभी सरकारी विभागों, वोर्ड, सहित दैनिक वेतनभोगी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी वेतन समेत छुट्टी मिलेगी। शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऐसा किया गया है।

छुट्टी देने से नहीं कर सकते मना: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 1 जून को वेतन समेत अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में कोई भी नियोक्ता कर्मचारी को छुट्टी देने से इनकार नहीं कर सकता है। छुट्टी से इंकार करने पर आदेशों की अवहेलना मानी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डोर टू डोर कर सकेंगे प्रचार: विदित रहे कि, 30 मई शाम से प्रदेश भर में पूरी तरह चुनाव प्रचार थम गया है। प्रदेश में चुनावी जनसभाओं, रोड शो और रैलियों पर रोक लग गई है। नेता अपनी पार्टी का प्रचार सिर्फ डोर टू डोर कर सकेंगे।

कल भी ठेके रहेंगे बंद: वोटिंग से 48 घंटे पहले प्रदेश भर में शराब के ठेके भी बंद कर दिए गए हैं। यहां किसी भी रेस्तरां या होटल में भी ग्राहकों शराब नहीं परोसी जा रही है। प्रदेश में मतदान खत्म होने के बाद ही ठेके खुलेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top