न्यूज अपडेट्स
शिमला। सातवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने और प्रदेश की चारों लोकसभा व 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया।
चौहान ने बागी हुए और भाजपा से चुनाव लड़ रहे नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता बागियों को ऐसा सबक सिखाएगी कि देश में कोई दल-बदल और सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान कि आपदा में प्रदेश सरकार ने केंद्र के समक्ष अपना पक्ष सही ढंग से नहीं रखा, पर चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा में जो काम किया, उसकी सभी ने तारीफ की।
सरकार ने केंद्र के समक्ष सही ढंग से अपना पक्ष रखा, लेकिन कोई विशेष सहायता नहीं मिली।