न्यूज अपडेट्स
करसोग। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करसोग विधानसभा क्षेत्र के पांगणा गांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से यह कहकर वोट की अपील की कि 100 बीमारियों का एक ही ईलाज है और वह ईलाज कमल निशान है। गडकरी यहां भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए हुए थे। गडकरी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के लिए 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर कर रखे हैं, जिन्हें चुनाव के बाद शुरू किया जाएगा।
उन्होंने स्थानीय विधायक की सड़क की मांग पर कहा कि कंगना को जिताकर भेजेंगे तो एक की बजाय चार सड़कें मिलेंगी।
गडकरी ने कंगना को राष्ट्रवादी, प्रतिभाशाली और हिमाचल पुत्री बताया और कहा कि कंगना को जिताने के बाद विकास कार्यों को करवाने की गारंटी उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहेगी।