शिमला, 01 मई: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों से योद्धाओं को उतार दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को कांग्रेस ने कागड़ा संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा है। लंबे राजनीतिक जीवन में शर्मा गांधी परिवार के करीबी रहे हैं।
हालांकि, वो निर्वाचन राजनीति से दूर ही रहे, लेकिन पार्टी ने कांगड़ा से मैदान में उतार कर राजनीतिक हलकों को चौंकाया है।
उधर, पार्टी ने लंबी कशमकश के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सतपाल रायजादा को योद्धा बनाया है। सतपाल रायजादा तेजतर्रार राजनीति के लिए पहचान रखते हैं। उधर, हरियाणा के गुरुग्राम से कांग्रेस ने राज बब्बर को मैदान में उतारा है।