न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर पुलिस ने पंजाब के दो युवकों से 22.76 चिट्टा बरामद किया है। एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि बिलासपुर शहरी पुलिस चौकी की टीम मुख्य आरक्षी लकिंद्र की अगुवाई में करीब तीन बजे चंडीगढ-मनाली एनएच पर स्थित वैटनरी चौक पर गश्त कर रही थे। इसी दौरान पैदल आ रहे दो युवा पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनसे 22.76 ग्राम चिटटा बरामद हुआ। युवकों ने बताया कि वह चंडीगढ़ के समीप बलोगी से चिट्टा लेकर आ रहे थे और यहां पर इसकी सप्लाई देनी थी।
इनकी शिनाख्त अर्शदीप निवासी हिम्मत गढसना जिला फतेहगढ़ व हरनाम निवासी अनूलपाना जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।