दिल्ली: 100 से ज्यादा स्कूलों में बॉम्ब होने की सूचना से मचा हड़कंप, परीक्षाएं रद्द, बच्चों को भेजा घर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
Delhi News: दिल्ली- एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। एक ही ईमेल के जरिए इन सभी स्कूलों में बम की धमकी भेजी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। दिल्ली पुलिस ने पैरेंट्स से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को वापस घर भेज दिया गया है। परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में जुट गई है।

100 से ज्यादा स्कूलों में बम का खौफ, परीक्षा रोका
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल और फादर एग्नेल स्कूल के बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। अभिभावक इस खबर से घबरा गए हैं। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, दिल्ली पुलिस और दमकल की गाड़ियां सभी स्कूलों में पहुंची। 100 से ज्यादा स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे गए। ‘एनडीटीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मदर मेरी स्कूल में एग्जाम चल रहा था, बीच में ही परीक्षा को रोक दिया गया। स्कूल ने इमरजेंसी घोषित करते हुए सभी को बाहर निकलने के लिए कहा। इससे पैनिक का माहौल बन गया। 

विदेश से भेजा गया ईमेल?
पुलिस का कहना है कि एक साथ स्कूलों में पैनिक क्रिएट करने के मकसद से यह धमकी दी गई है। इसमें सिर्फ शरारती तत्व ही शामिल नहीं हैं, बल्कि किसी संदिग्ध संगठन का हाथ भी हो सकता है। इस बात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पूरी गहनता से ईमेल के सर्वर की लोकेशन की जांच करने में जुट गई है। स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक कई मेल की सर्वर की लोकेशन देश के बाहर की आ रही है। यह सुनियोजित साजिश के तहत दी गई धमकी लगती है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच जारी है। 

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में अभी तक 60 से अधिक कॉल आए हैं। डीसीपी नई दिल्ली देवेश कुमार महला ने बताया, ‘घबराने की जरूरत नहीं है। हमने सभी स्कूलों की जांच की है और कुछ नहीं मिला है।’ उन्होंने सभी अभिभावकों से पैनिक नहीं करने की अपील की है। वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि बम की धमकी भेजने वाले ईमेल का आईपी एड्रेस पता लगाया जा रहा है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि किसने और कहां से यह ईमेल भेजा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top