कुल्लू: हत्या करके ब्रीफकेस में डाला युवती का शव, शादीशुदा था आरोपी, यहां जानिए हत्याकांड का पूरा सच

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू। देवभूमि हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में हुए शीतल हत्याकांड ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है। इस मामले में आए दिन वाले नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब आरोपी विनोद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विनोद शादीशुदा है और उसका ढाई साल का बेटा भी है। शीतल से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।

बताया जा रहा है कि आरोपी विनोद का परिवार एक दशक पहले यूपी के मथुरा के शेरगढ़ से हरियाणा के पलवल स्थित असावटी मोड़ में शिफ्ट हुआ था। विनोद झगड़ालू किस्म के स्वभाव का है। उसने दो साल पहले उसे पलवल छोड़ दिया था। विनोद की पत्नी भी उसे छोड़कर अपने बेटे के साथ अलग रहती है।

जानकारी के अनुसार, विनोद की सोशल मीडिया पर भोपाल के शाहपुर की रहने वाली शीतल कौशल के साथ दोस्ती हुई थी। शीतल भोपाल को सरोजिनी नायडू कॉलेज (नूतन कॉलेज) से पढ़ाई कर रही थी। शीतल के पिता भोपाल में ऑटो चलाते हैं और उसका भाई एक ट्रेवल एजेंसी में काम करता है।

शीतल 13 मई को घर पर बिना बताए विनोद के साथ मनाली घूमने आ गई थी। अपने घर से भाभी का मोबाइल लेकर निकली थी। शीतल ने पहले ही दिल्ली और फिर मनाली के लिए टिकट बुक कराए थे। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज शाहपुर थाना करवाई थी।

शीतल विनोद के साथ मनाली शहर के गोंपा रोड स्थित एक निजी होटल के कमरा नंबर 302 में रुकी हुई थी। बीती 15 मई को होटल के स्टाफ को विनोद के ब्रीफकेस में से शीतल का शव मिला है। फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। परिजन भी कुल्लू पहुंच गए हैं। मनाली पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top