न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने शुक्रवार को बिलासपुर में विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर रायजादा ने जनता से वायदा कि संसद में जनता की आवाज बनकर प्रदेश हित के लिए कार्य किए जाएंगे और संसदीय क्षेत्र के हक के लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने 16 वर्ष से एक ऐसा सांसद चुना है, जोकि प्रदेश के हकों की आवाज नहीं उठा सका।
ऐसे सांसद की प्रदेश को जरूरत नहीं है जो जरूरत पड़ने पर अपना मुंह बंद रखे। अगर ऐसे ही सांसद दिल्ली में भेजते रहेंगे तो प्रदेश के हितों की आवाज भी भविष्य में भी दबी रहेगी।
उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि प्रदेश में आई आपदा को लेकर सांसद ने दिल्ली में कोई आवाज नहीं उठाई, न एन.पी.एस. के पैसे को लेकर कोई बात की, न ही अग्निवीर योजना को लेकर आवाज उठा पाए।
रायजादा ने कहा कि हर बार चुनाव के दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को बहकावे में लेकर वोट लेने का काम करते हैं, उसके बाद जनता से कोई सरोकार नहीं होता। यहां तक की कार्यकर्त्ताओं तक से वह नहीं मिलते। ऐसे मतलब परस्त नेताओं से जनता और कार्यकर्ताओं को भी दूरी बना लेनी चाहिए।