न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान प्रैस को जारी बयान में कहा है कि केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा के हाथों से हिमाचल का जाना उनके लिए अब तक छटपटाहट का कारण बना है।
आलम यह है कि सीएम सुक्खू के मजबूत नेतृत्व में सरकार को अस्थिर करने के भाजपा के तमाम मंसूबे धरे के धरे रहे हैं। ऐसे में जब भी सीएम सुखविंद्र सिह सुक्खू जब भी बिलासपुर दौरे पर आते हैं तो बिलासपुर के भाजपाई विधायक तिलमिला उठते हैं। भाजपा विधायक केवल विरोध करने के लिए ही घिसी पिटी बातों को लेकर मीडिया में आ जाते हैं। जबकि जनता कांग्रेस सरकार की कार्यशैली और परिवक्वता से पूरी तरह से वाकिफ हो चुकी है। जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए सारी व्यवस्था को पटरी पर लाया है तथा प्राकृतिक आपदा के नाजुक समय में जिस प्रकार प्रदेश को संभाला है, उस कार्यशैली की प्रदेश की जनता भी कायल है।
संदीप सांख्यान ने कहा कि सीएम सुक्खू को सीएम बने हुए सवा साल ही हुआ है, उन पर सवालों की बौछारें की जा रही है। जबकि भाजपा के चार बार के सांसद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर के लिए क्या दिया है, क्या कभी पूछा है। उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 48 प्रतिशत विधुतीकरण से लेकर शतप्रतिशत विधुतीकरण कांग्रेस ने करवाए हैं। 90 प्रतिशत स्कूलों का अपग्रेडेशन, करीब 700 करोड़ की मिड हिमालय योजना, श्री नयना देवी कॉलेज, आईटीआई और उपमंडलाधिकारी कार्यालय आदि कितने ही विकास की ईबारतें कांग्रेस की देन है।
उन्होंने कहा यहां के भाजपा विधायक कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से पहले ये तो सुनिश्चित कर लें कि आप भाजपा में भिन्न गुटों में हिचकोले खाते रहे तो वर्तमान में इतना तो बता देते कि हमीरपुर से सांसद ने श्री नयना देवी जी विधानसभा में कौन सी योजना देकर गए और उनके केंद्रीय खेल मंत्री रहते हुए उन्होंने यहाँ पर कौन सी खेल गतिविधियों का उत्थान किया।
सांख्यान ने कहा कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनावों के चलते बिलासपुर आ रहे हैं तो भाजपा को हार का डर सताने लग गया है। बिलासपुर भाजपा के विधायकों को केंद्रीय मंत्री से पूछना चाहिए कि बीते विधानसभा चुनावों में वह अपनी गुटबाजी के चलते उनका इशारा में किस तरफ था। संदीप सांख्यान ने कहा कि मुख्यमंत्री पर उंगली उठाने से पहले यह देख ले कि 1 लाख 65 घर पुनर्वास के लिए 7 लाख रुपये दिए, 1500 रुपये मातृ शक्ति को योजना प्रतिमाह महिला सम्मान राशि, दूध का समर्थन मूल्य और युवाओं को स्टार्टअप पैकेज के 680 करोड़ रुपये का हिमाचल को देकर जिला बिलासपुर भी उसी में लाभान्वित होता है। लोकसभा चुनावों और प्रदेश के छः उप चुनावों में मुख्यमंत्री की कार्यशैली का भाजपा को भी साफ पता चल जाएगा।