न्यूज अपडेट्स
कोटला पुलिस ने चरस के आरोपी से पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत कोटला पुलिस चौकी के अधीन शुक्रवार को पुलिस टीम ने 32 मील रानीताल रोड पर दुराना के समीप पुल पर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए नाकाबंदी के दौरान रमेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी लोअर रोपा, तहसील पथधर, जिला मंडी की गाड़ी से 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी व आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो अन्य आरोपी अनुपम पुत्र विजय कुमार गांव चलवाड़ा, तहसील जवाली, जिला कागंड़ा को यह नशा सप्लाई होना था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनुपम अपने आप को चलवाड़ा गांव का समाजसेवी बताता है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि मामले में बरामद की गई चरस की तस्करी में एक अन्य आरोपी अनुपम पुत्र विजय कुमार गांव चलवाड़ा, तहसील जवाली, जिला कागंड़ा भी शामिल था। जिसे पुलिस टीम ने भरमाड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नशा माफिया को बक्शा नहीं जाएगा।