कुल्लू : बाइक सवार ने पेपर देकर लौट रही चार छात्राओं को उड़ाया, मामला दर्ज

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ज्यादातर हादसे वाहन चालक की लापरवाही या तेज रफ्तारी के कारण पेश आते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में पेश आया है। यहां राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के कैंपस में एक बाइक सवार की टक्कर से चार कॉलेज की चार छात्राएं घायल हो गई हैं। जबकि, बाइक सवार को भी चोटें आई हैं।

पेपर देकर लौट रही थी छात्राएं: जानकारी के अनुसार, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू से शनिवार दोपहर चार छात्राएं पेपर देने के बाद परिसर से बाहर आ रही थी। इसी बीच नए भवन के सामने वाली सड़क पर एक बाइक सवार ने इन छात्राओं को टक्कर मार दी।

बाइक सवार ने मारी टक्कर: हादसे में चारों छात्राएं और बाइक सवार घायल हो गया। घायल छात्राओं में से एक छात्रा को चेहरे के नीचे और दूसरी छात्रा को टांग में बहुत चोटें आई हैं। जबकि, दो अन्य छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं।

4 छात्राओं समेत बाइक सवार घायल: सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भर्ती करवाया गया है। घायल छात्राओं की पहचान अंजली चौहान (19) निवासी रामपुर, शिमला, अंजली ठाकुर (20), रीतिका (19) और कल्पना ठाकुर (19) निवासी कुल्लू के रूप में हुई है। जबकि, घायल बाइक सवार 20 वर्षीय युवक को भी चोटें आई हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस टीम ने सभी घायल छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान दर्ज कर लिए हैं। फिलाह, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि अकसर स्कूल और कॉलेजों के आसपास कुछ लड़के बाइकों पर घूमते रहते हैं। यह लड़के जहां आती जाती लड़कियों को छेड़ते हैं, वहीं लड़कियों को देख कर कई तरह के बाइक स्टंट भी करते हैं। जो कई खुद और अन्य लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर देती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top