न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। (अनिल) जिलेभर में 30 मई और पहली जून को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रीगण ध्यान दें। इन दो दिन में एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की 67 बसें विभिन्न रूटों पर नहीं दौड़ पाएंगी। गंतव्यों पर निकलने से पहले यात्री अपने रूट पर चलने वाली बसों का सही तरीके से पता कर ही घर से निकलें। 30 मई और पहली जून रात तक एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की इन बसों का संचालन मतदान ड्यूटी के लिए किया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से एचआरटीसी बिलासपुर डिपो भी निर्देशित कर दिया गया है।
मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों और ईवीएम को लेकर जाने सहित वापस लाने की जिम्मेदारी रहेगी। बसें पहली जून को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद देर रात तक सेवाओं पर रहेंगी। इन बसों का संचालन जिला के चार उपमंडल एवं विस क्षेत्र बिलासपुर सदर, झंडूता, घुमारवीं, श्री नैना देवी जी के लिए होगा। हर बस में 25 से 30 कर्मी सफर करेंगे तो एचआरटीसी के चालक सहित परिचालक भी ड्यूटी पर सेवाएं प्रदान करेंगे।
जब मतदान प्रक्रिया में 67 बसें संचालित रहेंगी तो सामान्य दिनों की तरह 30 मई और पहली जून तक यात्रियों के लिए दौड़ने वाली बसों का संचालन न होने से यात्रियों पर दो दिन विपरीत असर देखने को मिलेगा।
मतदान ड्यूटी में एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की 67 बसें संचालित रहेंगी। इस दौरान कुछ रूटों पर क्लब करके बसों को चलाया जाएगा। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बसें जिला के विस क्षेत्र में ईवीएम व कर्मचारियों को गंतव्य पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने का जिम्मा निभाएंगी। डीडीएम विवेक लखनपाल, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी बिलासपुर डिपो।