Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Cashless HRTC: ऑनलाइन पेमेंट बढ़ाने के लिए एचआरटीसी की नई योजना, निगम देगा परिचालकों को इनाम, आदेश जारी

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। (अनिल) HRTC लगातार नई तकनीक के साथ आगे बढ़ रहा है। देश में एचआरटीसी पहली ऐसी ट्रांसपोर्ट है जहां पर सफर के दौरान यात्री ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। आमतौर पर डेबिट कार्ड और UPI और क्यूआर से पेमेंट सुविधा होती है लेकिन एचआरटीसी में क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट की जा सकती है। 

निगम के अनुसार, प्रदेश के 12 यूनिटों को नई टिकट मशीनें उपलब्ध करवा दी गई है। जिसमें परिचालक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और यात्रियों को ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। ऑनलाइन पेमेंट के दायरे को बढ़ाने के लिए निगम नई योजना लेकर आया है। जिसमें सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन करवाने वाले परिचालकों को निगम की तरफ से पुरस्कार दिए जाएंगे। 

आपको बता दें, 31 दिसंबर 2024 तक यह योजना लागू रहेगी। इस दौरान जिन परिचालकों का सबसे ज्यादा ऑनलाइन लेन देन होना उन्हें एचआरटीसी की तरफ से पुरस्कार दिए जाएंगे। ईनाम में First Prize: Juicer Mixer & Grinder/ Air Cooler (up to Rs. 5000/-) Second Prize: Induction Cook top/ Pressure Cooker 5 Ltr (up to Rs. 3000/-) Third Prize: Trolley Bag 55 Cms./ Ceiling fan (up to Rs. 2000/-)

उधर, HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी में ऑनलाइन पेमेंट सुविधा शुरू की गई है। एचआरटीसी की 12 यूनिटों में नई टिकट मशीनें उपलब्ध करवा दी गई। ऑनलाइन पेमेंट बढ़ाने के लिए यह नई योजना है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले परिचालकों को निगम की तरफ से पुरस्कार दिए जाएंगे। इस संबध में आदेश जारी कर दिए गए है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!