आपदा के समय कहां थे सांसद, बीजेपी ने किया सरकार के हर कार्य को रोकने का काम : सुक्खू

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। कांग्रेस भवन में शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सत्ता-संगठन के नेताओं ने एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरने का संदेश दिया। 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शिरकत की। बैठक में संसदीय क्षेत्र से मंत्री, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

इस दौरान सभी के सुझाव लेने के साथ ही चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया है। प्रदेश की विकट आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद आपदा से प्रभावित लोगों की सरकार ने पूरी मदद की। आपदा के समय भारी तबाही हुई, लेकिन इस दौरान न तो केंद्र की भाजपा सरकार ने कोई विशेष आर्थिक मदद दी और न ही प्रदेश के तीनों भाजपा सांसदो ने राहत कार्यों में ही कोई सहयोग दिया। 

सुक्खू ने सुरेश कश्यप से पूछा कि आपदा के समय सांसद कहां छिपे हुए थे। भाजपा ने ओपीएस सहित महिलाओं को देने वाले 1500 रुपए की राह में भी रोड़े डाले। शिमला से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप ने पांच साल में कोई काम नहीं किया है। कई ऐसी पंचायतें हैं, जहां भाजपा सांसद एक बार भी नहीं पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top