न्यूज अपडेट्स
शिमला : 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर पच्छाद से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले गंगूराम मुसाफिर की आज कांग्रेस में वापसी हो गई। मुसाफिर के चुनाव लड़ने की वजह से कांग्रेस की दयाल प्यारी बीजेपी की रीना कश्यप से चुनाव हार गई थी।
मुसाफिर ने राजीव भवन में आयोजित शिमला संसदीय की बैठक में पहुंचकर पूरे दल-बल के साथ कांग्रेस में वापसी की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी और विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार भी मौजूद रहे। प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले गंगूराम मुसाफिर की वापसी बेहद अहम है।
उनके पार्टी में वापस आने के चलते कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। प्रतिभा ने कहा कि शेष बचे लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों के लिए जल्द प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।