न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा जिला के पालमपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने युवती पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया। युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से युवती के सिर पर कई वार किए। बताया जा रहा है कि युवती की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार दराट से हमला किया।
आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मस्सल का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि, युवक ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका कारणअभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गंभीर रूप से घायल युवती को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाया गया, जहां से उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार युवती पालमपुर से बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इस दौरान जब वह बस स्टैंड के कमर्शियल काम्पलैक्स की सीढ़ियां उतर रही थी तभी अचानक युवक ने उस पर हमला कर दिया।
आसपास के लोगों ने जैसे ही ये मंजर देखा तो कुछ लोग आगे आए और युवक को दबोच लिया। पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने तत्काल हमलावर युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।