न्यूज अपडेट्स
मंडी, 20 अप्रैल: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के जड़ोल में प्राकृतिक जल स्रोत के पास दिल्ली से मनाली जा रही निजी वोल्वो बस शनिवार तड़के 6 बजे के करीब अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्राला और सडक़ के साथ खड़ी रेहड़ी को टक्कर मारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में बस और ट्राला के चालक परिचालकों सहित बस के 4 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया है। हादसे में बस, ट्रक और रेहड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मौके पर सुंदरनगर पुलिस बल ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
उधर, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जड़ोल में वॉल्वो बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोग घायल हुए है, पुलिस मामले में जांच कर रही है।