न्यूज अपडेट्स
मंडी : कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि सराज में वे पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को ऐसा डेंट डालेंगे कि जयराम हमेशा याद रखेंगे।
नेरचौक में बल्ह कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश को तो छोड़िए, मंडी जिला के भी मुख्यमंत्री नहीं थे। वह सिर्फ सराज के सीएम थे। सराज में ऐसे-ऐसे भवनों व हैलिपेड का निर्माण कर दिया है, जो किसी काम के नहीं हैं।
विक्रमादित्य ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के चक्कर में अपनी ही पार्टी के दिवंगत नेताओं का अपमान कर बैठी हैं।
देश को परमाणू शक्ति बनाने का श्रेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है, लेकिन कंगना की नजरों में आजादी 2014 में मिली है। कंगना को न तो तर्क का पता है और न ही तथ्यों का पता है।