न्यूज अपडेट्स
नाहन, 26 अप्रैल : विकासखंड के अंतर्गत सैनवाला के रहने वाले दीपक ने ससुराल पक्ष पर निजी बस में सफर करने के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है।
दीपक की मानें तो चार साल से पत्नी से अनबन चल रही थी, वह मायके में ही रह रही थी। लेकिन, अब आपस में सुलह हो गई थी। समझौते को लेकर ही पति-पत्नी एक साथ ही पांवटा साहिब में अदालत के समक्ष पेश होने गए थे।
दीपक ने कहा कि पत्नी मनीषा रानी पूरी तरह से ससुराल आने को तैयार थी। उन्होंने कहा कि जब वो निजी बस से पांवटा साहिब से नाहन आ रहे थे तो कोलर में बस को रोक लिया गया। दीपक ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसे व पत्नी को नीचे उतार दिया। आरोप है कि मोबाइल फोन व पैसे भी छीन लिए गए।
दीपक के मुताबिक घटना की सूचना माजरा पुलिस को दी गई है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि दीपक अस्पताल में दाखिल है।