न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान आज पूरा देश देख रहा है। क्षेत्रवाद, भाई- भतीजावाद के बाद अब सीमा व सरहद को असुरक्षित करने के साथ परमाणू हथियारों को खत्म करने का काम कांग्रेस करने लगी है। वहीं कांग्रेस कह रही है कि मौत के बाद आपकी संतानों को आपकी संपति का अधिकार भी नहीं मिलेगा। यह कांग्रेस की सोच है। विदेशी हाथ भी कांग्रेस के साथ है और यह सोच भारत विरोधी है। अनुराग आज सुबह हमीरपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में फिर से कमल खिलेगा और मोदी और योगी सब पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि जो हक एसटी-एसटी का है, वह मुस्लिम कोटा एसटीएसटी को वापिस किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की पोल दुनिया के सामने खुली है और यह सब वोट बैंक की राजनीति की जा रही है।
सुजानपुर से पूर्व प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा के पार्टी छोड़ने पर अनुराग ने कहा कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को पार्टी नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि भजपा आज देश को आगे बढ़ा रही है। देश व प्रदेश आगे बढ़े, इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।