यात्रियों को बड़ी राहत, मंडी से एम्स के लिए सीधी बस सेवा शुरू, यहां जानिए समयसरिणी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 27 अप्रैल: एचआरटीसी ने मंडी से एम्स के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू किया है। जिससे एम्स जाने वाले यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है। इस बस सेवा का संचालन 26 अप्रैल से शुरू हो गया है। 

एचआरटीसी जिला मुख्यालय मण्डी से बिलासपुर स्थित एम्स के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस मण्डी से नेर चौक, धनोटु, सुंदरनगर, हराबाग, जड़ोल, भुवाना, बरमाणा, घागस, बिलासपुर और नौणी होते हुए एम्स पहुंचेगी और इसी रूट से वापिस मण्डी आएगी। 

आपको बता दें मण्डी से यह बस सुबह 8 बजे चलेगी, सुंदरनगर से सुबह 08:40 बजे, बिलासपुर 10 बजे और एम्स करीब 10:20 बजे तक पहुंचेगी और एम्स से मण्डी के लिए शाम 04:30 बजे चलेगी। 

बिलासपुर से शाम 5 बजे चलेगी और शाम 7 बजे तक वापिस मंडी पहुंच जाएगी। इस बस सेवा की समयसारिणी OPD को ध्यान में रखते हुए बनाए गई है जिससे लोग अपना चैकअप करवा कर वापिस इसी बस में आ सके। इस बस में सभी प्रकार के कार्ड और महिलाओं को 50% छूट भी प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top