न्यूज अपडेट्स
जसूर में आज सुबह एक ट्रक के नीचे आने से स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह जब एक महिला स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी तो गलत साइड से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला नूरपुर के बदूही की रहने वाली है, जिसकी शादी ज्वाली में हुई है और उसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी। महिला के दो बच्चे भी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे का कारण फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा सही तरीके से डायवर्सन का न दर्शाया जाना है। उधर, पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।